बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बर्थ डे पर मांगा अनोखा गिफ्ट - कैलाश विजयवर्गीय का जन्मदिन
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का जन्मदिन अक्षय तृतीया पर मनाया जाता है. इसे खास बनाने के लिए विजयवर्गीय ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है.
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
By
Published : Apr 22, 2023, 10:26 PM IST
भोपाल। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर पॉलीटिक्स में जिस तरह सुपर हिट हैं, राजनीति से इतर सेहत के मोर्चे पर उतने ही फिट हैं. उन पर ये जुमला फिट बैठता है. 60 साल के बूढे या 60 साल के जवान. जिम में हार्ड कोर एक्सरसाइज करने वाले कैलाश विजयवर्गीय आज अपनी सालगिरह मना रहे हैं, लेकिन खास बात ये है कि 65 पार की उम्र वाले कैलाश विजयवर्गीय ने अपने चाहने वालों मित्रों शुभचिंतकों से अपने जन्मदिन पर एक खास गिफ्ट की मांग की है.
बर्थ डे पर मांगा अनोखा गिफ्ट:बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी एक्सरसाइज का बाकायदा एक वीडियो जारी किया है. इसके साथ ही उनके स्पेशल बर्थ डे गिफ्ट की डिमांड है. इस वीडियो में वे कहते हैं कि, "आज मेरा जन्मदिन है. मुझे लगा क्यों ना आज दोस्तों से मित्रों से नौजवानों से, गिफ्ट मागूं. देखिए स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन रहता है और स्वस्थ मन में स्वस्थ विचार आते हैं. स्वस्थ विचार आते हैं तो काम भी व्यक्ति बहुत अच्छा करता है. पॉजीटिव एनर्जी के लिए ये बहुत जरुरी है कि हम स्वस्थ रहें."
सेहत को दें एक घंटा:विजयवर्गीय आगे कहते हैं कि "देश के प्रधानमंत्री अपने लिए एक घंटा निकालते हैं. देश के गृह मंत्री अपने लिए एक घंटा निकालते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने लिए एक घंटा निकालते हैं. आप भी एक घंटा निकालिए. लोग कहते हैं कि हम बहुत बिजी हैं, अरे काहे के बिजी हो अपने लिए समय नहीं निकाल सकते तो क्या मतलब है." कैलाश विजयवर्गीय ने ये एक घंटा ही अपनी सालगिरह पर लोगों से मांगा है. अपील की है कि वो दिन का एक घंटा अपनी सेहत को दें ताकि देश को स्वस्थ और सशक्त बनाया जा सके.
65 प्लस कैलाश की एक्सरसाइज:कैलाश विजयवर्गीय ने इस वीडियो में खुद को हार्ड वर्कआउट करते हुए दिखाया. फिर ये बताया कि 65 प्लस की उम्र होने के बाद भी वे 45 साल से लगातार एक्सरसाईज करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि, आप लोग मुझे ये गिफ्ट देंगे. हर दिन एक घंटा अपने स्वास्थ्य के लिए निकालंगे. ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा के अनुरुप 2047 तक भारत एक स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र बन सके.