मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल दौरे पर दीपक बाबरिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर हो सकता चौंकाने वाले नाम का ऐलान - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने की संभावना

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भोपाल दौरे पर पहुंचे. मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को 20 अगस्त को पीसीसी में दीपक बावरिया उनके साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं.

भोपाल दौरे पर दीपक बाबरिया

By

Published : Aug 19, 2019, 10:33 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया राजीव गांधी जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने भोपाल दौरे पर पहुंचे हैं. संभावना जताई जा रही है कि वह प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चयन के लिए भी रायशुमारी कर सकते हैं.

भोपाल दौरे पर दीपक बाबरिया

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सभी पदाधिकारियों को 20 अगस्त को पीसीसी पहुंचने के निर्देश दिए हैं और उन्हें बताया गया है कि दीपक बावरिया उनके साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं. सोनिया गांधी के एआईसीसी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस संगठन में लंबित पड़ी नियुक्तियां और अन्य कार्यक्रम काफी तेजी से संचालित होने लगे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी भी जल्दी हो सकती है.

प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बावरिया हमारे मध्यप्रदेश के प्रभारी है. जब भी भोपाल आते हैं और मध्यप्रदेश में कहीं भी जाते हैं तो सामान्य तौर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करते हैं. इस बार भी उसी प्रक्रिया के तहत वह सबसे चर्चा करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी के सवाल पर राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बाबरिया राष्ट्रीय महासचिव हैं, वह इस बिंदु पर भी सब से चर्चा कर सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद जब कांग्रेस सत्ता में आई और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने आलाकमान को अवगत करा दिया था कि वह अध्यक्ष पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी कि जिसके कारण वो निर्णय नहीं ले पाए. वहीं माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद की नियुक्ति की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details