मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुने जाएंगे खिलाड़ी - mp news

राजधानी भोपाल के छोटे तालाब में हर साल की तरह नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. 29 अगस्त से शुरू होने वाली ये प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी.

नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी

By

Published : Aug 26, 2019, 8:51 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के छोटे तालाब में 29 अगस्त से नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सीनियर और जूनियर दोनों ही कैटेगरी के लिए इवेंट आयोजित किये जाएंगे. प्रतियोगिता प्रदेश के वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि 2020 में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में इसी प्रतियोगिता के जरिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.

नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी

इंडियन कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के जनरल सचिव प्रशांत सिंह कुशवाहा ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें 750 पुरुष और 200 महिला खिलाड़ी शामिल होंगे. 2020 में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयनित टीम को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.

छोटे तलाब के बढ़े जलस्तर पर जनरल सेक्रेटरी का कहना है कि परेड में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. लेन के ऊपर-नीचे होने से थोड़ी परेशानी आ सकती है, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details