भोपाल।प्रदेश में अब कांग्रेसमिशन 2023 में जुट गई है. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने बुधवार को प्रभारी राष्ट्रीय सचिव को प्रदेश को चार जोन में बांटा था. उन्होंने सबको प्रभार भी बांट दिए थे. अब मुकुल वासनिक खुद 16 दिसंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के दौरे पर मुकुल वासनिक भोपाल, सागर, जबलपुर और रीवा संभाग की तैयारियों का जायजा लेंगे.
16 दिसंबर को भोपाल पहुंचेंगे मुकुल वासनिक
राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक 16 से 19 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे संभाग से संबंधित जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठके लेंगे.
कुछ इस तहर होंगी बैठकें
- 16 दिसंबर को भोपाल पहुंचने के बाद वे सुबह 11 बजे भोपाल, दोपहर 12 बजे राजगढ़, 1 बजे विदिशा, 3 बजे सीहोर और शाम 4 बजे रायसेन जिले की अलग-अलग बैठकें प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में करेंगे.
- 17 दिसंबर को सागर में करेंगे बैठक
मुकुल वासनिक 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 10:30 बजे सागर पहुंचेंगे. सागर में 11 बजे सागर जिले, दोपहर 12 बजे टीकमगढ़, दोपहर 1 बजे निवाड़ी, 3 बजे छतरपुर, 4 बजे पन्ना और शाम 5 बजे दमोह जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. और फिर वहां से जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
- 18 दिसंबर को जबलपुर संभाग की होगी बैठक
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक 18 दिसंबर को जबलपुर में 10 बजे जबलपुर, 11 बजे छिंदवाड़ा, 12 बजे बालाघाट, दोपहर 1 बजे सिवनी, 3 बजे मंडला, 4 बजे डिंडौरी, 5 बजे नरसिंहपुर और शाम 6 बजे कटनी जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. शाम 7 बजे जबलपुर से सतना जाएंगे और रात्रि विश्राम रीवा में करेंगे.
- 19 दिसंबर को रीवा संभाग की होगी बैठक
मुकुल वासनिक सुबह 10 बजे रीवा में रीवा जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद 11 बजे सिंगरौली,12 बजे सीधी, 2 बजे सतना जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और 4 बजे रीवा से रेल मार्ग के जरिए दिल्ली के लिए रवाना होंगे.