भोपाल। राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल प्यारे मियां यौन शोषण मामले में बुधवार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम बालिका संरक्षण गृह पहुंची थी. जो पूछताछ के बाद बीती रात दिल्ली रवाना हो गई है. भोपाल आई टीम ने करीब 4 घंटे 30 मिनट तक पूछताछ की थी. मृतिका के परिजनों से पूछताछ नहीं की गई थी. हालांकि उनको टीम ने आने के लिए बोला था, लेकिन उन्होंने कहा था कि टीम उनके घर पर आए और बयान दर्ज करे. लेकिन टीम उनके घर नहीं पहुंची. वहीं बीती रात आयोग की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई. सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस मामले की जांच करने टीम दिल्ली से भोपाल आई थी, वही टीम मृतका के परिजनों से पूछताछ किए बगैर ही दिल्ली रवाना हो गई.
बच्चों को परिजनों से नहीं मिलने दिया
बुधवार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम नाबालिग बच्चों से पूछताछ की. उनके परिजनों को भी बुलाकर पूछताछ की गई. लेकिन परिजन बच्चों से मिलने के लिए इंतजार करते रहे, पर आयोग की टीम चले जाने के बाद भी परिजनों को बच्चों से नहीं मिलने दिया गया. यह आरोप नाबालिग बच्चियों के परिजनों ने लगाया है. टीम को बच्चों ने यह भी बताया है कि उन्हें यहां पर अच्छा खाना नहीं मिल रहा है.
नींद की गोली कैसे पहुंची उलझा हुआ है सवाल
बालिका संरक्षण गृह में बीते दिनों नाबालिग बच्ची की नींद की गोली खाने से मौत हो गई थी. इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है कि नींद की गोली नाबालिग बच्ची के पास कैसे पहुंची. उसने जो गोली कैसे खाई, इसी बात पर पूरी जांच टिकी हुई है. जिसका खुलासा रहस्य बना हुआ है.
पूर्व व वर्तमान अधीक्षकों से की गई पूछताछ
इस मामले में पूर्व अधीक्षक व वर्तमान अधीक्षक से भी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा दूसरे काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई है. उनके खाने से लेकर सभी विषयों पर पूछताछ और जांच की गई.
2 दिन बाद जांच सौंपेगी आयोग की टीम
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम राजधानी भोपाल में 14 लोगों से पूछताछ करने के बाद 2 दिन के बाद जांच दल को यह जांच सौंपेगी. जिसमें कुछ खुलासा होने की उम्मीद है. दिल्ली से आई टीम इन 8 घंटों में ऐसी क्या जांच करके गई है. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम के सदस्य मीडिया से दूरी बनाए हुए थे.