मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो जनवरी को होगा कला महोत्सव का आयोजन, चयनित छात्र- छात्राओं को किया जाएगा पुरस्कृत

राजधानी भोपाल के रीजनल कॉलेज में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय कला महोत्सव- 2020 का आयोजन किया जाएगा. ये कार्यक्रम 2 से 6 जनवरी तक चलेगा. जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया जाएगा.

By

Published : Dec 19, 2019, 1:31 PM IST

National Art Festival will be organized on 2 January
2 जनवरी को होगा राष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन

भोपाल। राजधानी भोपाल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय कला महोत्सव- 2020 का आयोजन किया जाएगा. कला महोत्सव में राज्य स्तर पर चयनित छात्र- छात्राओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. महोत्सव 2 से 6 जनवरी तक भोपाल के रीजनल कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रदेशभर के छात्र-छात्राएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. वहीं चयनित छात्र- छात्राओं को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे.

2 जनवरी को होगा राष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन

राष्ट्रीय कला महोत्सव का शुभारंभ 2 जनवरी से किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली हैं. लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त जयश्री कियावत ने बताया कि राजधानी के रीजनल कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर पर कला महोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें देशभर के शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे. इसमें विजेताओं को स्कूल से लेकर जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे. कला महोत्सव का आयोजन पारंपरिक, समकालीन, लोक कला एवं शैलियों पर आधारित होगा. वहीं संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details