मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भोपाल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे, Photo Viral होने के बाद जेलर ने दी ये सफाई

राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे एक संत की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है, इसे सर्विस रूल के खिलाफ बताया जा रहा है. ईटीवी भारत ने तस्वीर की हकीकत जानने के लिए पड़ताल की तो पता चला कि खुद सेंट्रल जेल अधीक्षक ने उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया था और वे इसे अपना अहोभाग्य बता रहे हैं.

narrator aniruddhacharya maharaj
जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे अनिरुद्धाचार्य

By

Published : Apr 12, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 12:08 PM IST

भोपाल। मस्तक पर त्रिपुंड, चेहरे पर मुस्कान और आसान पर विराजमान.. यह तस्वीर है कथा वाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की, लेकिन जिस आसन पर वे विराजमान हैं, वह भोपाल की केंद्रीय जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे की कुर्सी है. सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर पर लोग लिख रहे हैं कि किसी अधिकारी की कुर्सी पर किसी अन्य को बैठना नियमों के खिलाफ है, लेकिन जेलर ऐसा नहीं मानते. ईटीवी भारत ने जब जेलर राकेश भांगरे से बात की तो उन्होंने बताया कि आचार्य अनिरुद्धाचार्य को उन्होंने खुद आमंत्रित किया था और जब वे आए तो स्वयं आग्रह करके उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया.

इस कारण महाराज को कुर्सी पर बैठाया:राकेश भांगरे ने अनिरुद्धाचार्य को कुर्सी पर बैठाने का कारण बताते हुए कहा कि "वर्ष 2018 में मैंने उन्हें अपना गुरू माना था और गुरू दीक्षा ली थी, ऐसे में जब वे मेरे आग्रह पर जेल आए तो उनसे आग्रह किया कि आप मेरी कुर्सी पर विराजमान हो. वे बमुश्किल एक से डेढ़ मिनिट ही मेरी कुर्सी पर बैठे होंगे, लेकिन यह मेरे लिए सबसे कीमती पल थे. मेरा अहोभाग्य है कि वे मेरी कुर्सी पर बैठे." जब जेलर राकेश भांगरे से पूछा कि यह तो सर्विस रूल के खिलाफ है तो वे बोले कि "अपने गुरू को आप अपने से कम आसन पर कैसे विराजित कर सकते हैं. सनातन में गुरू और माता पिता का स्थान सबसे ऊंचा होता है, ऐसे में मुझे लगा कि मेरे आसन पर उन्हें बैठाना चाहिए, इसलिए उन्हें बैठाया." इसी के साथ सोशल मीडिया पर ट्राेल कर रहे लोगों को लेकर जेलर ने कहा कि "जिसे जैसा समझना हो, वे वैसा समझ सकते हैं, लेकिन मेरी निगाह में एक गुरू का आदर इससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है."

MUST READ:

3600 कैदियों से एक घंटे तक की चर्चा:बता दें कि अनिरुद्धाचार्य का जो फोटो वायरल हो रहा है, वह 8 अप्रैल का है और इसी दिन आचार्य अनिरुद्धाचार्य ने जेलर के बुलावे पर जेल में 3600 कैदियों को प्रवचन दिया था और उन्हें जीवन जीने की कला सिखाई थी. यह भी जानकारी मिली है कि अगले साल फरवरी माह में आचार्य अनिरुद्धाचार्य का एक सात दिवसीय कार्यक्रम जेल परिसर में कैदियाें के लिए आयोजित किया जा सकता है, इसकी सहमति आचार्य अनिरुद्धाचार्य ने दे दी है.

Last Updated : Apr 12, 2023, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details