भोपाल।अरुण यादव के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनके लिए युवा होने का मतलब ही सिर्फ नकुल नाथ (Nakul Nath) है. अरुण यादव ने तो कहा था कि युवाओं को मौका दें, लेकिन 76 साल के चिर यौवन वाले कमलनाथ को इसका मतलब सिर्फ नकुल नाथ ही समझ आया. अरुण यादव इसी बात से दुखी हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर साधा निशाना. पिछले घोषणा पत्र अधूरे, अब क्या करेगी कांग्रेस
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चुनावों में कांग्रेस ने तमाम घोषणाएं की थीं, जो वे पूरी ही नहीं कर सके. अब इस घोषणा पत्र में क्या करेंगे. वैसे भी सभी सीटें जीतने के बाद भी इनकी सरकार नहीं बननी, फिर कैसे यह वादे पूरे करेंगे.
अरुण यादव की बात कमलनाथ नहीं समझे
अरुण यादव (Arun Yadav) द्वारा चुनाव लड़ने के मामले में नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि 40 साल का नौजवान 76 साल के चिर यौवन के धनी कमलनाथ से कहता है कि युवाओं को मौका दें. अरुण यादव को सिर्फ पीड़ा यही है कि यह बात कमलनाथ को समझ नहीं आ रही. युवा होने का मतलब सिर्फ नकुल नाथ नहीं है, जो कमलनाथ समझ नहीं पा रहे हैं.
बीजेपी नवरात्रि में करेगी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, सीएम ने कहा- कमलनाथ अपना घर संभालें
कांग्रेस की नीति सिर्फ देश को बदनाम करने की
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) को लेकर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिग्गी और उनके चेले राहुल बाबा की नीति ही तुष्टिकरण की है. टुकड़े-टुकड़े गैंग की तरह यह कांग्रेस के भी टुकड़े करने में जुटी हुई है. कांग्रेस सिर्फ देश को बदनाम करने की कोशिश करती है.