भोपाल।मध्यप्रदेश में भी निसर्ग तूफान का असर देखा जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारी लगातार जारी है. बारिश के कारण कई जिलों के गेहूं खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा गेहूं बारिश में भीग रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को इसका सुध नहीं है. बारिश में गीले हो रहे गेहूं को लेकर प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी, ये किसानों की चिंता का विषय नहीं है, सरकार किसानों के एक-एक गेहूं को खरीदेगी.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, प्रदेश सरकार एक करोड़ मैट्रिक टन से ज्यादा गेहूं खरीद चुकी है. जिसमें से लगभग 96% गेहूं गोदामों में पहुंच चुका हैं. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में गेहूं की खरीदी बंद हो गई है उनके लिए उन्होंने कहा कि बाहर रखा गेहूं किसानों की समस्या नहीं है, उसे हम खरीद चुके हैं और किसानों के खाते में पैसा जा चुका है.