भोपाल। बेरोजगारी के मुद्दे पर एमपी सरकार को घेरने वाली कांग्रेस को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि "कांग्रेस ने अपने शासन काल में सिर्फ दो युवाओं को ही रोजगार दिया. पहले हैं नकुलनाथ, जिन्हें सांसद बनाया और दूसरे हैं जयवर्धन सिंह, जिन्हें मंत्री बनाया. प्रदेश के बाकी किसी युवा को कांग्रेस शासनकाल में नौकरी नहीं मिल सकी.अब अरूण यादव नौकरी को लेकर गाना गा रहे हैं. कमलनाथ अपने दो में से एक पद उन्हें दे दें, तो उनकी आत्मा भी तृप्त हो जाएगी. वह भी तो नौजवान हैं."
कांग्रेस ने सिर्फ दो युवाओं को दिया रोजगार- नकुलनाथ और जयवर्धन मालवा में नहीं पनपने देंगे तालिबानी संस्कृति
उज्जैन में देश विरोधी नारेबाजी और इंदौर में लिंचिंग को लेकर मालवांचल में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस पर बात करते हुए गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "मालवा में तालिबानी संस्कृति पनपने नहीं देंगे. इसको लेकर पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी"
'Twitter पर वॉर': कांग्रेस के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने किया 'इरशाद', फिर चलने लगे शायरियों के 'बाण'
कोरोना के 6 नए मामले सामने आए
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार कम हो रही है. प्रदेश में आज कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 लोग स्वस्थ होकर गए हैं. प्रदेश में अब कोरोना के सिर्फ 91 एक्टिव केस बचे हैं. इसपर जानकारी देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश में लगातार टेस्टिंग की जा रही है. प्रदेश में 70 हजार 370 लोगों के सैंपल लिए गए थे.
"बीजेपी पर लोगों को भरोसा है"
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "यह बीजेपी सरकार को लेकर लोगों का विश्वास है, यही वजह है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आव्हान पर प्रदेश में एक दिन में साढ़े 23 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई. वह लोग जो कहते थे कि यह बीजेपी की वैक्सीन है और कई भ्रम पैदा करते थे, उन्हें समझ लेना चाहिए कि बीजेपी का यह नेतृत्व ही ऐसा है कि कहते हैं कि खुशी मनाओ तो लोग दीवाली मना लेते हैं."