भोपाल।नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के हाई प्रोफाइल मामले में आरोपी प्यारे मियां को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से प्यारे मियां की गिरफ्तारी हुई है, और जल्द ही उसे भोपाल लाकर आगे की पूछताछ की जाएगी.
दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां पर बोले नरोत्तम मिश्रा, कहा- पुलिस उसे जल्द लाएगी भोपाल
नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के हाईप्रोफाइल मामले में आरोपी प्यारे मियां को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से प्यारे मियां की गिरफ्तारी हुई है, और जल्द ही उसे भोपाल लाकर पूछताछ की जाएगी.
प्यारे मियां पर नाबालिग बच्चियों को अपने बनाए डांस बार में नचाने और उनके साथ अनैतिक कृत्य करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसके बाद से प्यारे मियां फरार था. बता दें कि एमपी पुलिस ने प्यारे मियां के शादी हॉल और उसके घर के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है.
बताया जा रहा है कि प्यारे मियां भारत छोड़ने की फिराक में था, पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था. मध्यप्रदेश पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए श्रीनगर पहुंच चुकी है, और जल्द ही प्यारे मियां को भोपाल लाया जाएगा. हालांकि इससे पहले मंगलवार को उसके घर में हुई कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में महंगी शराब, आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है. वहीं प्यारे मियां पर राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण करने के मामले दर्ज किए गए हैं.