मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमिपूजन मुहूर्त विवाद: नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर किया पलटवार, दिए ये तीन सुझाव

अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास की भव्य तैयारी पूरी हो गई है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने मुहूर्त पर कई सवाल खड़े किए, उनके सवालों पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

Narottam Mishra hit back at Digvijay Singh
नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर किया पलटवार

By

Published : Aug 3, 2020, 6:04 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा लगातार राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर उठाए जा रहे सवालों के पर बीजेपी ने पलटवार किया है. शिवराज सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को तीन सुझाव दिए हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, 'करोड़ों राम भक्तों की आस्था से खेलने की बजाय ज्योतिषाचार्य दिग्विजय सिंह जी को कुछ और शुभ मुहूर्त निकालने चाहिए'

  • अगला कौन नेता हताश होकर कांग्रेस छोड़ेगा ?
  • पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा ?
  • वो खुद किस मुहूर्त में पार्टी छोड़ेंगे ?

ये भी पढ़ें-शुभ मुहूर्त में नहीं हो रहा राम मंदिर का शिलान्यास, बीजेपी नेताओं का संक्रमित होना चिंता का विषय: दिग्विजय सिंह

इससे पहले मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर के भूमिपूजन मुहूर्त पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि, हर शुभ काम के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है और चातुर्मास में कोई शुभ काम नहीं होता, तो ऐसे में राम मंदिर का शिलान्यास क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, पूरे देश में ये परंपरा चली आ रही है कि, हर शुभ काम के लिए मुहूर्त देखा जाता है और चार्तुमास में कोई शुभ काम नहीं होता, तो ऐसे में राम मंदिर का शिलान्यास क्यों किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details