मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहीद की बेटी से गृह मंत्री ने की बात, कहा-अगले हफ्ते से आपको करनी है प्रदेश की सेवा - टीआई यशवंत पाल

कोरोना से जंग लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की बेटी को प्रदेश सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति दी है. थाना प्रभारी की बेटी फाल्गुनी पाल को एसआई बनाया गया है.प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फाल्गुनी पाल से वीडियो कॉल के जरिए बात की.

narottam-mishra-told-martyrs-daughter-from-next-week-you-have-to-serve-the-state
शहीद की बेटी से गृह मंत्री ने की बात

By

Published : May 9, 2020, 3:10 PM IST

भोपाल। कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान पॉजिटिव हुए और फिर अपनी जान गंवाने वाले उज्जैन के टीआई यशवंत पाल की बेटी को मध्य प्रदेश सरकार सब इंस्पेक्टर की नौकरी देगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को यशवंत पाल की बेटी फाल्गुनी पाल से वीडियो कॉल के जरिए बात की. नरोत्तम मिश्रा ने बेटी फाल्गुनी पाल से कहा कि सरकार ने उन्हें सब इंस्पेक्टर की नौकरी देने का फैसला किया है. उन्हें अगले ही हफ्ते ड्यूटी ज्वाइन करनी है.

शहीद की बेटी से गृह मंत्री ने की बात

शहीद टीआई की बेटी बनेगी सब इंस्पेक्टर

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहीद की बेटी फाल्गुनी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जो हो चुका है, उसे वापस नहीं लाया जा सकता. लेकिन अब उन्हें सब इंस्पेक्टर बनकर ना केवल अपने परिवार की मदद करनी है बल्कि प्रदेश की सेवा भी करनी है. गृहमंत्री से वीडियो कॉल के दौरान फाल्गुनी भावुक हो गईं.

टीआई यशवंत पाल की कोरोना से हुई थी मौत

उज्जैन के नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल की कोरोना से इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 27 मार्च को उनके थाना क्षेत्र अमर कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी. इसके बाद इस कंटेनमेंट एरिया की जिम्मेदारी यशवंत पाल खुद निभा रहे रहे थे. ड्यूटी के दौरान ही यशवंत कोरोना पॉजिटिव हो गए और बाद में उनकी हालत खराब होती चली गई. लंबे इलाज के बाद उन्होंने इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

सरकार से मिली पूरी मदद

यशवंत पाल के निधन पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया था. सीएम की तरफ से परिवार को ये भरोसा दिया गया था कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी. सरकार की तरफ से शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था. इसके साथ ही सरकार यशवंत पाल को मरणोपरांत कर्मवीर सम्मान से सम्मानित भी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details