मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Congress के पोस्टर पर नरोत्तम मिश्रा का तंज - कमलनाथ स्वयंभू CM बन बैठे, उनकी पार्टी में ऐसा ही है लोकतंत्र

मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) के भोपाल मुख्यालय पर कमलनाथ के बारे में लगे एक पोस्टर को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने (Narottam Mishra taunt on Congress poster) करारा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ (Kamal Nath) ने खुद को स्वयंभू मुख्यमंत्री बना लिया है. कांग्रेस की लोकतंत्र की बदनामी इससे ज्यादा क्या होगी कि अभी हाथ जोड़ो अभियान प्रारंभ करने की बात आ रही थी और अब उन्होंने अपना हाथ जगन्नाथ खुद ही बता दिया. बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय पर एक पोस्टर लगा है जिसमें कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है.

Narottam Mishra taunt on Congress poster Kamal Nath
Congress के पोस्टर नरोत्तम मिश्रा का तंज

By

Published : Jan 2, 2023, 11:59 AM IST

Congress के पोस्टर नरोत्तम मिश्रा का तंज

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस पूरी तरह से गलतफहमी की शिकार है. इनके नेताओं के बीच भारी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. कोई किसी को भावी मुख्यमंत्री बता रहा है तो कोई किसी को भावी प्रधानमंत्री घोषित कर रहा है. इस पार्टी का कौन सा अभियान कब शुरू होता है और कब खत्म होता है, ये जनता को पता ही नहीं चलता. क्योंकि सारे अभियान सोशल मीडिया पर ही चलते हैं और वो भी एक दिन.

कोरोना के कुल 5 मरीज एक्टिव :मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर गृह मंत्री ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना शून्य रहा है. न कोई नया मरीज आया और न ही कोई ठीक होकर घर गया. प्रदेश में कुल 5 एक्टिव केस हैं. कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने बताया था कि कांग्रेस की कुल 54 सीटें आ रही हैं और कह रहे हैं कि सरकार बन जाएगी. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कम से कम अपने भाई दिग्विजय सिंह से ही राय ले लेते. उनसे राय लेंगे तब पता चलेगा किसकी सरकार बनेगी. बनी बनाई सरकार तो चला नहीं पाए.

खुद राहुल गांधी नफरत लेकर चल रहे :राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसा आलू से सोना नहीं बनता, राहुल बाबा वैसे ही मोहब्बत कभी किसी दुकान में नहीं मिलती. आप जो मोहब्बत का पैगाम देने की बात कर रहे हैं, उससे पहले जो आप साथ में नफरत के शोरूम लेकर चल रहे हैं जैसे कन्हैया कुमार, स्वरा भास्कर पहले इनको बंद कराओ. उसके बाद मोहब्बत की बातें होंगी. कोतमा विधायक के हर्ष फायर करने पर गृह मंत्री ने कहा कि मैंने भी देखा है वीडियो. इस तरह से फायरिंग करना डांस करने में कोई अनहोनी नहीं हुई है. मगर ये गलत है. कार्रवाई के निर्देश अनूपपुर एसपी को दे दिए हैं.

नरोत्तम मिश्रा का तंज - Congress में सब एक-दूसरे से हाथ जोड़ने में लगे हैं, चुनाव में जनता इनसे ही हाथ जोड़ लेगी

बिहार के सीएम पर साधा निशाना :मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक के मामले में नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि हितग्राहियों को लाभ देने के लिए विस्तार से मुख्यमंत्री से बात होगी. इंदौर में कुत्ते के कान काटने पर कहा कि बड़े नृशंस लोग हैं. बड़ा पीड़ादायक प्रसंग है. इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. बिहार के सीएम नितीश कुमार के आरोप पर पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह व्यक्ति आरोप लगा रहे हैं, जो खुद आरोपों में घिरे हुए हैं. मौत का मातम भी अभी बिहार में खत्म नहीं हुआ. नितीश कुमार बिहार में शराबबंदी करके बैठे हैं. फिर आखिर बिहार में शराब मिल कैसे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details