मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महबूबा मुफ्ती की रिहाई पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर जताई खुशी, बीजेपी ने कही ये बात - महबूबा मुफ्ती की रिहाई

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के महबूबा मुफ्ती रिहाई को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को कोई आम सभा में नहीं बुला रहा तो खाली रहते हैं इसलिए ट्वीट ही करते हैं.

Narottam Mishra targets Digvijay Singh
नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

By

Published : Oct 14, 2020, 1:19 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के महबूबा मुफ्ती रिहाई को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि किसी को इतना फुरसत में भी नहीं होना चाहिए. आम सभा में दिग्विजय सिंह को कोई बुला नहीं रहा, इसलिए ट्वीट ही करते हैं. दिग्विजय सिंह जब भी चुनाव आता है तब SC के वोट को साधने के लिए ऐसे बयान देते हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
दरअसल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रिहाई को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था. जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने 370 हटने पर खुशी नहीं जताई. 35A हटाने पर खुशी नहीं जताई. इससे इनकी सोच समझ आती है कि कांग्रेस की क्या मानसिकता है.

कांग्रेस नेता कश्मीर में जाकर देखे वहां आतंकवाद खत्म हुआ कि नहीं हुआ. जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब की और अब की तुलना कर ले कांग्रेस. पहले देश भर में ब्लास्ट हो जाते थे,अब कश्मीर से ही आतंकवादी निकल नहीं पा रहे हैं. पहले पाकिस्तान की गोली आती थी तब सफेद कबूतर उड़ाए जाते थे,अब पाकिस्तान से गोली आती है तो यहां से बम जाता है.

महबूबा रिहाई के बाद दिग्विजय सिंह ने लगातार दो ट्वीट किए हैं. जिसको लेकर बीजेपी दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों ले रही है, कि आखिर जब 370 धारा हटा दी थी, तब दिग्विजय सिंह ने खुशी नहीं जताई लेकिन जब महबूबा मुफ्ती की रिहाई हुई तो ट्वीट कर खुशी जता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details