मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शेखर लोधी की गिरफ्तार के बाद नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर कमलनाथ, '15 महीने सिर्फ थाने नीलाम हुए' - भोपाल न्यूज

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बदमाश शेखर लोधी की गिरफ्तार के बाद प्रदेश की पिछली कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. मिश्रा का कहना है कि, पिछले 15 महीने की सरकार में सिर्फ थाने नीलम हुए और टीआई पोस्टिंग का रिचार्ज हुआ करता था, लेकिन अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और किसी भी प्रकार के माफिया और अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jul 22, 2020, 1:58 PM IST

भोपाल। पुलिस ने देर रात लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश शेखर लोधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और शेखर लोधी के बीच संस्कार वैली स्कूल के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें लोधी के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, अपराधियों के खिलाफ प्रदेश सरकार अभियान चला रही है, इसी अभियान के तहत इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. उनका कहना है कि, प्रदेश में अब शिवराज सरकार है, ऐसे में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 15 महीने की सरकार में सिर्फ थाने नीलम होते थे और टीआई पोस्टिंग का रिचार्ज हुआ करता था, लेकिन अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. किसी भी प्रकार के माफिया और अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, शेखर लोधी पर 20 से 25 मामले दर्ज हैं. मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, रातीबड़ में संस्कार वैली स्कूल के पास पुलिस और आरोपी शेखर लोधी के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह घायल है और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

बता दें कि आरोपी शेखर लोधी छोला इलाके का कुख्यात बदमाश है. जिस पर 25 हजार का इनामी भी पुलिस ने घोषित किया गया था. शेखर लोधी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर रातीबड़ के पास संस्कार वैली स्कूल के पास से उसे पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद पुलिस को उसको पकड़ने में कामयबी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details