भोपाल। विधानसभा उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इस क्रम में अब प्रदेश की शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया हैं, उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस हमेशा झूठ की राजनीति करती है'.
कांग्रेस करती है झूठ की राजनीति, 15 महीने में मध्यप्रदेश का बजा दिया बैंड: नरोत्तम मिश्रा
एमपी में कुल 27 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. इससे पहले सूबे का सियासी पारा हाई है. इसी बीच शिवराज सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, '15 महीने में जनता ने कमलनाथ का विजन देख लिया, क्योंकि उन्होंने 15 महीने में एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया'. पढ़िए पूरी खबर.
नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस ने पिछले 15 महीने में प्रदेश का बैंड बजाकर रख दिया. स्वास्थ्य सेवाओं के पैसे लेकर छिंदवाड़ा चले गए. एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया. इसलिए जनता ने 15 महीने में उनका विजन देख लिया, जिससे साफ हो गया कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है'.