मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना, बिजली कटौती को लेकर उठाये सरकार की मंशा पर सवाल - एमपी में बिजली गुल

मंत्रालय में आयोजित की गई कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान 3 बार बिजली गुल हो गई. इसके बाद पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बिजली कटौती को लेकर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है.

नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Oct 6, 2019, 8:33 AM IST

भोपाल। प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर विपक्ष लगातार कमलनाथ सरकार पर हमलावर है. ऐसे में मंत्रालय में आयोजित की गई कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के सामने ही 3 बार बिजली गुल हो गई, जिससे विपक्ष को एक बार फिर सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया. जिसके बाद पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बिजली कटौती को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने बिजली कटौती को लेकर सरकार पर साधा निशाना

नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, कई क्षेत्रों में बिजली नहीं दी जा रही है. सरकार केवल झूठे दावे पेश कर रही है. स्थिति यह है कि राजधानी में भी लोगों को आए दिन बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. मंत्रालय में आयोजित की गई कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान तीन बार बिजली का जाना इस बात को साफ दर्शाता है कि प्रदेश में बिजली की स्थिति क्या है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मीडिया की मौजूदगी में ही तीन बार बिजली गई है उससे प्रदेश की स्थिति को बखूबी समझा जा सकता है. प्रदेश में किसान, मजदूर और युवा अंधकार में है, इतना ही नहीं सरकार भी अंधकार में है. ऐसा लगता है कि सरकार में अंधकार हमारी नियति बन गया है. यह सरकार कैसे लोगों की जिंदगी में नया सवेरा लाएगी यह सबसे बड़ा सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details