मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के कृष्ण भक्त बनने पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- कुछ लोग हालात देखकर बाजार लगाते हैं - गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का एक पोस्टर खूब वायरल हो रहा है. जन्माष्टमी से पहले वायरल हो रहे इस पोस्टर में कमलनाथ को 'अर्जुन' बताया है. इसमें लिखा गया है कि, 'मध्य प्रदेश में विकास के अर्जुन माननीय कमलनाथ'. पोस्टर वायरल होने के बाद गृहमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसा और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. पढ़िए पूरी खबर.

narottam-mishra-targeted-kamal-nath-
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Aug 12, 2020, 12:41 PM IST

भोपाल। पूर्व CM कमलनाथ से जुड़ा एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एमपी का अर्जुन बताया जा रहा है. पोस्टर वायरल होने के बाद शिवराज सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि, अर्जुन ने सेना की ऐसी हालत नहीं की थी, जैसी हो गई है. वहीं राम भक्त के बाद कमलनाथ के कृष्ण भक्त बनने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'कमलनाथ कभी सुंदरकांड करते हैं, कभी कृष्ण दरबार सजाते हैं, कुछ लोग होते हैं, ऐसे जो हालात देखकर बाजार लगाते हैं'.

कमलनाथ के कृष्ण भक्त बनने पर नरोत्तम मिश्रा का तंज

कांग्रेस के उपचुनाव को लेकर 20 घर पर एक कार्यकर्ता तैनात करने पर नरोत्त मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस के पास कार्यकर्ता नहीं हैं. ऐसे में एक-एक विधानसभा में कांग्रेस कहां से कार्यकर्ता लाएगी.

वेबिनार पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाने पर गृह मंत्री ने कहा कि, कमलनाथ खुद जैकलिन और सलमान के साथ फोटो खिंचवा रहे थे और अब समृद्ध भारत और समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए शिवराज सिंह चौहान ने जो कल्पना की है, उसकी आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने उस पक्ष को समझा ही नहीं है, पहले उसे समझें कितने महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं. उन्होंने कहा कि, जहां से कांग्रेस की सोच खत्म होती है, वहां से बीजेपी सुझाव की सोच शुरू करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details