भोपाल। देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. राहुल के इन बयानों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को देश विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि भारत के ऊपर उंगली उठाना राहुल गांधी का स्वभाव बन गया है. वह अपने ही देश को कमजोर बताने पर तुले हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना के चलते आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है, लेकिन राहुल गांधी केवल भारत पर निशाना साधते है, आज तक उन्होंने अपने इटली की जीडीपी नहीं देखी. उनके नाना के घर इटली में 39 फीसदी जीडीपी गिर गई है. भारत ने इस मुश्किल दौर में भी किसी को भूखा नहीं सोने दिया. केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारें देश और प्रदेश की जनता के विकास के लिए सभी कदम उठा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को उंगली उठाने की आदत पड़ गई है.