मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की धोखेबाजी के खिलाफ कराएं FIR - भोपाल न्यूज

दिग्विजय सिंह ने एक वायरल वीडियो के मामले में सीएम शिवराज के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. जिस पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज की बजाए कांग्रेस के धोखों पर एफआईआर दर्ज कराते तो अच्छा रहता.

bhopal news
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

By

Published : Jun 17, 2020, 11:42 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों वायरल वीडियो और ऑडियो पर बीजेपी-कांग्रेस में जमकर तकरार मची है. पहले बीजेपी नेताओं ने सीएम शिवराज के वायरल वीडियो मामले में दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज करवाई. अब दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं. इस बीच नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते कहा कि उनको कांग्रेस सरकार में किए गए झूठे वादों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे मन को तब अच्छा लगता जब दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज की बजाए किसानों को 2 लाख का कर्ज माफ करने की धोखाधड़ी की शिकायत करते. नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर धोखा देने की बात पर रिपोर्ट कराते, कन्यादान योजना के पैसों में धोखा दिए जाने पर शिकायत दर्ज करवाते. बेटियों को लैपटॉप, स्कूटी न देने पर अपना गुस्सा जताते. लेकिन दिग्विजय सिंह ऐसा कुछ कर ही नहीं रहे हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिलहाल राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिए दिग्विजय सिंह यह सब कर रहे हैं. चुनाव के बाद दिग्विजय सिंह अगले 6 साल के लिए अंर्तध्यान हो जाएंगे. बता दें कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था. जिस पर बीजेपी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details