भोपाल। नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में बयान देने पर रामबाई का समर्थन बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक नरोत्तम मिश्रा उतर आए हैं. राम बाई को सपोर्ट करते हुए कहा कि जिस तरीके से राष्ट्र हित में सच का साथ देते हुए खुलकर बात कही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि वह उनका समर्थन करते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि इस तरीके की कार्रवाई उन पर नहीं करनी चाहिए थी.
नरोत्तम मिश्रा ने रामबाई का किया समर्थन, कहा- उन्होंने पार्टी से राष्ट्र को ऊपर माना - MLA Narottam Mishra
पूर्व मंत्री ओर विधायक नरोत्तम मिश्रा ने रामबाई का समर्थन करते हुए कहा कि रामबाई ने जिस तरीके से राष्ट्र हित में सच का साथ देते हुए खुलकर बात कही है वह उनका समर्थन करते हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने रामबाई का किया समर्थन
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पार्टी मिलती है तो उस पर तरस आता है. उसकी विचारधारा पर तरस आता है. उन्होंने कहा कि वे मानते है कि पार्टी से ऊपर देश होता है. बहन मायावती ने उनके निंबलन की कार्रवाई की है वे उसे उचित नहीं मानता हूं.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह रामबाई का समर्थन करते हैं कि उन्होंने राष्ट्रहित में बयान दिया है. उन्होंने CAA को पार्टी से ऊपर माना.