मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों का गीला गेहूं भी खरीदेगी सरकार: नरोत्तम मिश्रा - गेहूं खरीदी मध्यप्रदेश

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में तेजी आ रही है. प्रदेश का रिकवरी रेट करीब 65 फीसदी है. इसके अलावा उन्होंने गेहूं खरीदी को लेकर भी बात की.

narottam-mishra-statement-on-wheat-purchase-and-corona-corona-recovery-rate
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jun 5, 2020, 10:02 PM IST

भोपाल। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 65 फीसदी है. अब तक 1 लाख 90 हजार लोगों के टेस्ट कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुरैना ,डिंडोरी और नरसिंहपुर की समीक्षा कर रिपोर्ट ली गई है. इसके साथ ही सागर ,भिंड और खरगोन के हालात भी संभलते जा रहे हैं . अनलॉक में आवाजाही बढ़ गई है ,लेकिन कोरोना केस धीरे-धीरे घट रहे हैं.

गीला गेहूं भी खरीदेगी सरकार
इसके अलावा मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बारिश के चलते गीले हो रहे गेहूं को लेकर भी सरकार ने फैसला किया है कि वह भीगा हुआ गेहूं भी खरीदेगी. गीले गेहूं को सूखने के बाद किसान मंडियों में लेकर आए उसकी भी खरीदी की जाएगी. इसके साथ ही इंदौर देवास में गेहूं खरीदी के लिए तारीख बढ़ाए जाने की मांग को लेकर भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और संभवत 10 जून तक खरीदी बढ़ाई जा सकती है.
तेजी से रिकवर हो कोरोना के मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details