भोपाल। मध्यप्रदेश के सीनियर IAS अफसर नियाज अहमद खान के NRC को लेकर किए गए ट्वीट से बवाल मच गया है. इस ट्वीट के बाद जहां पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'नियाज अहमद खान अच्छे अधिकारी हैं, उन्होंने ठीक से पढ़ा नहीं होगा, उन्हें ये देखना चाहिए कि कौन सी बात कहां रखी जानी है'. तो वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस मामले में फिलहाल चुप्पी साध ली है.
CAA पर IAS अधिकारी के ट्वीट पर गरमाई सियासत, नरोत्तम मिश्रा ने नियाज अहमद को सुनाई खरी- खोटी - भोपाल न्यूज अपडेट
मध्यप्रदेश के IAS अफसर नियाज अहमद खान के NRC को लेकर किए गए ट्वीट और पीएम नरेंद्र मोदी से की गई मांग पर नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा कि,अधिकारी को इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि, कौन सी बात, किस के सामने रखनी है.
हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर नियाज अहमद खान के NRC को किए गए ट्वीट और पीएम नरेंद्र मोदी से की गई मांग को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है. नियाज के ट्वीट के बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, उन्होंने एनआरसी को ठीक से पढ़ा नहीं होगा, उन्हें ये समझना चाहिए कि कौन सी बात कहां और किस के सामने रखी जानी चाहिए. साथ ही बात को रखने का सलीका क्या होना चाहिए. तो वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह से जब इस मामले को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली .
बता दें कि पर्यावरण विभाग के उप सचिव नियाज अहमद खान ने सीएए और और एनआरसी के जरिए भ्रष्ट अधिकारियों को टारगेट किया है. आईएएस अफसर ने एक के बाद एक चार ट्वीट किए और लिखा कि एनआरसी के जरिए देश के भ्रष्ट लोगों को देश से बाहर निकाल फेंकना चाहिए, क्योंकि भ्रष्ट लोग देश की नागरिकता के लायक नहीं होते.