भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा में जुबानी जंग छिड़ी रहती है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (narottam mishra press conference bhopal) के दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा. इसके साथ ही सांसद दिग्विजय सिंह की एक्टीविटी को पॉलीटिकल पाखण्ड बताया. वहीं उन्होंने कोरोना के मामलों को लेकर भी बात की.
पॉलीटिकल पाखण्ड करते हैं दिग्विजय सिंहः गृह मंत्री
दिग्विजय सिंह के धरने पर बैठने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह (narottam mishra statement on digvijay singh) एमपी में अभी हाल में हुए ओलावृष्टि को लेकर कही नहीं दिखे. उन्हें अगर मुख्यमंत्री से मिलना था. तो मुख्यमंत्री कई क्षेत्रों में घूम रहे थे. कहीं भी मिल लेते. पत्र लिखने के मामले में वह कमलनाथ को भी पत्र लिखते थे. उमंग सिंगार को भी पत्र लिखते थे. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पॉलीटिकल पाखण्ड करते हैं.
पिछले 24 घंटों में 6970 कोरोना के नए मरीज
कोरोना के आंकड़ों को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना (corona cases in mp) के पिछले 24 घंटे में 6970 केस आए हैं, जिनमें से 83 पुलिसकर्मी हैं. जबकि 2106 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में वर्तमान संक्रमण दर 9.10% है. रिकवरी रेट 94.38 % है. वर्तमान में एक्टिव केस 34,973 है. पिछले 24 घंटे में 77,322 टेस्ट हुए हैं. अब तक प्रदेश में कुल 538 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं.