भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को शिवराज सरकार के मंगलकारी कैबिनेट का गठन हो गया है, करीब एक महीने से मंत्रिमंडल गठन की कवायद चल रही थी. मंत्रिमंडल में स्थान पाने वालों में दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा को भी जगह मिली है, राज्यपाल ने सबसे पहले नरोत्तम को ही शपथ दिलाई, लेकिन शपथ लेने से पहले नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात की.
मोदी नहीं अब टीम शिवराज में करेंगे काम, छोटे मंत्रिमंडल का है बड़ा लक्ष्यः नरोत्तम मिश्रा - ईटीवी भारत
मंत्री पद की शपथ लेने से पहले दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंत्रिमंडल छोटा है, पर लक्ष्य बड़ा है.
मिश्रा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता वही है, जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है. कोरोना जैसी महामारी को हराकर प्रदेश की जनता को इससे बचाना है, पहले हम सभी टीम मोदी में काम कर रहे थे, अब सभी टीम शिवराज में काम करेंगे.
नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 में से 20 घंटे कोरोना महामारी से लड़ने के लिए काम कर रहे हैं और प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है. नरोत्तम ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना फैलने के पीछे पूर्ववर्ती सरकार जिम्मेदार है, यदि वह सक्रिय होती तो जमात के जरिए प्रदेश में कोरोना नहीं फैलता. इंदौर में जब तक संभल पाते, वहां जमातियों के जरिए बस्तियों में फैल चुका था. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंत्रिमंडल छोटा है और लक्ष्य बड़ा है.