भोपाल।मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कैदियों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, प्रदेश के जिला जेलों में बंद कैदियों को मिलने वाले मानदेय को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि, इस मानदेय को बढ़ाने का निर्णय सरकार ने लिया है. मध्यप्रदेश के जिलों में 21 हजार कैदी हैं. इसमें से कुशल श्रमिकों की पारिश्रमिक को 120 से बढ़ाकर 154 रुपए और अकुशल श्रमिकों की दर को 72 से बढ़ाकर 92 रुपए किया गया है.
कांग्रेस के आंदोलन पर कसा तंज: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा 13 मार्च को किए जाने वाले आंदोलन पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस सिर्फ ट्वीटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर बची है. कांग्रेस के नेता इस आंदोलन को लेकर कितने गंभीर हैं ये इससे ही समझा जा सकता है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 4 दिन से दुबई में हैं. वे लगातार बैठक कर इस आंदोलन की तैयारी और प्लानिंग कर रहे हैं. कांग्रेस के बाकी आंदोलनों का जो हश्र हुआ है इसका भी वही हश्र होगा."