मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narottam Mishra ने कांग्रेस के आंदोलन पर कसा तंज, जेल में बंद कैदियों का बढ़ाया मानदेय - नरोत्तम मिश्रा ने जेल के बंदियों का मानदेय बढ़ाया

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस लगातार बैठक कर रही है. इस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. साथ ही उन्होंने जेल में बंद कैदियों को मिलने वाले मानदेय को बढ़ाने की बात कही है.

narottam mishra increase honorarium jail inmates
नरोत्तम मिश्रा ने जेल के बंदियों का मानदेय बढ़ाया

By

Published : Mar 12, 2023, 4:14 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कैदियों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, प्रदेश के जिला जेलों में बंद कैदियों को मिलने वाले मानदेय को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि, इस मानदेय को बढ़ाने का निर्णय सरकार ने लिया है. मध्यप्रदेश के जिलों में 21 हजार कैदी हैं. इसमें से कुशल श्रमिकों की पारिश्रमिक को 120 से बढ़ाकर 154 रुपए और अकुशल श्रमिकों की दर को 72 से बढ़ाकर 92 रुपए किया गया है.

कांग्रेस के आंदोलन पर कसा तंज: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा 13 मार्च को किए जाने वाले आंदोलन पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस सिर्फ ट्वीटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर बची है. कांग्रेस के नेता इस आंदोलन को लेकर कितने गंभीर हैं ये इससे ही समझा जा सकता है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 4 दिन से दुबई में हैं. वे लगातार बैठक कर इस आंदोलन की तैयारी और प्लानिंग कर रहे हैं. कांग्रेस के बाकी आंदोलनों का जो हश्र हुआ है इसका भी वही हश्र होगा."

एमपी पॉलिटिक्स से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

पेसा एक्ट पर कांग्रेस डाल रही अड़ंगा:कांग्रेस द्वारा पेसा एक्ट के विरोध करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जबसे मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जनजाति वर्ग के हितों के लिए ये एक्ट लागू किया है, उसी दिन से कांग्रेस उसमे अड़ंगा डालने का काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्वाभाविक रूप से जनजाति वर्ग के लोगों के लिए और आदिवासी वर्ग के हितों के लिए काम कर रही है. इस एक्ट के लागू होते ही सीएम शिवराज पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर लोगों को इसके बारे में बता रहे थे, लेकिन कांग्रेस को यह हजम नहीं हो रहा है." इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह के विंध्य दौरे पर भी तंज कसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details