भोपाल। चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के बहाने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है. मिश्रा ने लक्ष्मण सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि ये जन आक्रोश की चरम अभिव्यक्ति है कि लक्ष्मण सिंह को भी लक्ष्मण रेखा लांघनी पड़ रही है.
कांग्रेस राज में लक्ष्मण सिंह को भी 'लक्ष्मण रेखा' लांघनी पड़ रही: नरोत्तम मिश्रा - चाचोड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह
चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के धरने पर बैठने के बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लक्ष्मण सिंह को भी लक्ष्मण रेखा लांघनी पड़ रही है.
मिश्रा ने कहा कि एक विधायक को मुख्यमंत्री या सांसद से मिलने के लिए धरना देना पड़ रहा है. जिससे ये बात साफ हो गई है कि कमलनाथ झूठी घोषणाएं करते हैं. चुनाव जीतने के लिए उन्होंने चाचौड़ा को जिला बनाने की घोषणा की थी. कांग्रेस की सरकार में भाई को भाई से मिलने के लिए धरना देना पड़ रहा है. अब मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद दिग्विजजय सिंह दोनों ही कतराते घूम रहे हैं. इस धरने से कांग्रेस की आंतरिक स्थिति का भी पता चलता है.
बता दें कि, चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह अपने ही भाई दिग्विजय सिंह के बंगले पर धरने पर बैठ गए थे. ये पहली बार नहीं है, जब लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा हो. इससे पहले भी लक्ष्मण सिंह कर्जमाफी को लेकर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर चुके हैं.