भोपाल।मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इसी के चलते कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा था कि अगले साल लाल परेड मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ही झंडा फहराएंगे, कांग्रेस के इस ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस की स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि अब कमलनाथ कभी भी लाल परेड मैदान पर झंडा नहीं फहराएंगे.
कांग्रेस पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- कमलनाथ अब कभी भी लाल परेड मैदान पर झंडा नहीं फहरा पाएंगे - bhopal news
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया था कि कमलनाथ अगले साल 15 अगस्त पर लाल परेड मैदान पर झंडा वंदन करेंगे. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि अब कमलनाथ कभी भी लाल परेड मैदान पर झंडा नहीं फहराएंगे.
![कांग्रेस पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- कमलनाथ अब कभी भी लाल परेड मैदान पर झंडा नहीं फहरा पाएंगे Home Minister Narottam Mishra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8428892-thumbnail-3x2-img.jpg)
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश के दोनों प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी हमलों का दौर जारी है. हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट कर लिखा था कि अगले साल 15 अगस्त पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लाल परेड मैदान पर झंडा वंदन करेंगे. कांग्रेस के इस ट्वीट पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि अब कमलनाथ लाल परेड मैदान पर कभी भी झंडा नहीं फहराएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए, ऐसा ही प्रतीत होता है. कांग्रेस के लगातार ट्वीट और बयानों पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.