मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'समझ गए राहुल, सिंधिया बिना कांग्रेस शून्य': 'राजस्थान में पायलट पर खेलें दांव' - सिंधिया कांग्रेस में मुख्यमंत्री

राहुल गांधी के धैर्य का पाठ पढ़ाने वाले धैर्य बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में प्रयोग करके दिखाएं.

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा और राहुल गांधी

By

Published : Mar 9, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 11:55 AM IST

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को धैर्य का पाठ पढ़ाने वाले बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर वो ऐसा कर सकते हैं तो राजस्थान में एक प्रयोग करें और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें.

राहुल को समझ में आया सिंधिया के बिना कांग्रेस शून्य

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत जल्दी राहुल गांधी को समझ में आ गया कि मध्यप्रदेश में सिंधियाजी के बगैर कांग्रेस शून्य है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के वक्त सिंधिया को दूल्हा बनाकर मुख्यमंत्री के तौर पर सामने किया था, बाद में सीएम किसी और को बना दिया. गृहमंत्री ने कहा कि जो लोग दो साल में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना पाए, वो मुख्यमंत्री बनाने की बातें कर रहे हैं.

नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री

राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस में ही बन सकते हैं मुख्यमंत्री

राहुल ने कहा था सिंधिया कांग्रेस में बन सकते थे मुख्यमंत्री

बता दें बीते दिन राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों को धैर्य का पाठ पढ़ाया. उन्होंने पार्टी के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का उदाहरण देते हुए कहा था कि अगर वह थोड़ा धैर्य रखते तो वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं थी.

राहुल गांधी ने कहा था कि सिंधिया के पास कांग्रेस सदस्यों के साथ काम करने और पार्टी को मजबूत करने का अच्छा विकल्प था. मैंने उन्हें आश्वासन भी दिया था कि वह धैर्य रखें आप एक दिन जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता चुना.

Last Updated : Mar 9, 2021, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details