भोपाल। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने पलटवार करते हुए कहा है कि, बेटियों के साथ ऐसी घटनाएं निंदनीय है. लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान और महाराष्ट्र की घटना पर क्यों मौन है. सिर्फ उत्तर प्रदेश की घटना पर ही हाहाकार मचा रहे है. जिससे उनकी संकुचित मानसिकता का पता चलता है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करना चाहिए और राजनीति करना ही है तो सभी जगह की बेटियों को बेटी मानते हुए करो.
''ऐसे मुद्दों पर राजनीति ना करें राहुल-प्रियंका'', हाथरस घटना पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम - Home Minister Narottam Mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बेटियों के साथ ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं. न्याय के लिए आवाज उठाना अच्छी बात है. लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान और महाराष्ट्र की घटनाओं पर चुप क्यों हैं. उत्तर प्रदेश की घटना पर हाहाकार मचाना संकुचित मानसिकता को दर्शाता है.
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई जघन्य घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच हाथरस पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को प्रशासन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं करने दी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार और प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता बीजेपी सरकार पर जमकर हमाल बोल रहे हैं.