भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से भी अपील करता हूं कि जनजाति समुदाय की प्रत्याशी को वोट दें. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को 9 बार जनजातीय वर्ग के लोगों ने सांसद बनाया. दिग्विजय सिंह को अविभाजित मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया तो अब इन दोनों को जनजातीय वर्ग के सम्मान के लिए द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में वोट करना चाहिए.
शिवपुरी एडीएम का वीडियो गंभीर मसला :गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कई जगह बाढ़ की स्थिति थी. हमारी टीम लगातार इंदौर, अनूपपुर, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर में लगी हुई थी. SDRF की टीम ने अकेले हरदा में 1500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया. गुना, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, बालाघाट में अभी भी हमारी टीम काम कर रही है. शिवपुरी एडीएम के बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि काफी गम्भीर विषय था. इसे सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्हें कल ही अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस दे दिया था. कल ही उनके स्थानांतरण के लिए निर्वाचन आयोग को लिखा गया था.आज उन्हें हटा दिया जाएगा.