भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को फिर निशाने पर लिया. बता दें कि इन दोनों ने नेताओं ने एक दिन कहा 'वे हिंदू हैं, बेवकूफ नहीं.' इसके जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में अब दो ही नेता बचे हैं. एक दिग्विजय सिंह, जिनसे जनता पक गई है और दूसरे कमलनाथ जोकि थक गए हैं. एक पका हुआ है, दूसरा थका हुआ है. जब भी कोई हिंदू का अपमान करे तो ये चूकते नहीं हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर इनकी सरकार आ जाए तो हिंदू समझदार हैं और यदि भाजपा की सरकार आ जाए तो हिंदू को बेवकूफ कहते हैं.
दोनों हमेशा हिंदू विरोधी बयान देते हैं :गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के ये नेता ओसामा को ओसामा जी कहने को हिंदुत्व मानते हैं. ये मंदिर के भूमिपूजन की तारीख पर सवाल उठाने को हिंदुत्व मानते हैं. राम सेतु को काल्पनिक कहने को यह हिंदुत्व मानते हैं. जाकिर नाइक को शांति दूत कहने हिंदुत्व मानते हैं. ये आरआरएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन की तुलना हराम से करते हैं और उसे हिंदुत्व मानते हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इन दोनों की वजह से ही कांग्रेस अब रसातल की ओर जा रही है. नरोत्तम ने कहा कि कमलनाथ ने ये बेवकूफ कहने का दुस्साहस किया, कहीं ये युवराज के ऊपर उंगली तो नहीं उठा रहे. यह भी है विचारणीय बिंदु है.
क्या कहा था कमलनाथ ने :मजदूर दिवस पर01 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के गोविंदपुरा में आयोजित सभा में कहा था "मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं हूं. आज हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है. पूरे प्रदेश की तस्वीर आपके सामने हैं. प्रदेश में भटकते हुए नौजवान बड़ी चुनौती हैं. आज सवाल यह है कि खुद को बचाना है या बीजेपी को बचाना चाहते हैं. हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है. बाबा साहब अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को चुनौती दी जा रही है."