नरोत्तम मिश्रा के तंज पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बार-बार नहलाने से कौआ हंस नहीं बन जाता - उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता
प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कर्ज माफी का प्रारूप बदलने पर तंज कसते हुए कहा कि 10 दिन में कर्ज माफी नहीं होने पर मुख्यमंत्री बदलने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष ही बदल गए, जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि कौए को कितनी बार भी नहलाओ फिर भी सफेद नहीं होगा.
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार की किसान कर्ज माफी पर सवाल उठाए हैं
भोपाल। एक बार फिर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार की किसान कर्ज माफी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बार-बार कर्ज माफी का प्रारूप बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि 10 दिन में कर्ज माफी नहीं होने पर मुख्यमंत्री बदलने वाले थे, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही बदल गए. कांग्रेस की सरकार यू-टर्न वाली सरकार है और किसी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ है.