मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बबली कोल के एनकाउंटर पर नरोत्तम मिश्रा ने उठाए सवाल, प्रभारी मंत्री ने दिया ये जवाब - एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सतना किसान अपहरण के आरोपी डकैत के एनकाउंटर पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग की है. जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल मिश्रा के सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए.

नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Sep 16, 2019, 7:39 PM IST

भोपाल।पिछले दिनों सतना के किसान अवधेश द्विवेदी का अपहरण कर सुर्खियों में आए डकैत बबली कोल को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया, लेकिन पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस के दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं, साथ ही उन्होंने जांच की मांग की है, मिश्रा के आरोपों पर जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल से जब सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ये कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि, इस मामले में गृहमंत्री ही जवाब देंगे.

बबली कोल के एनकाउंटर पर नरोत्तम मिश्रा ने उठाए सवाल

नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाये हैं कि पुलिस ने कौन सी गोली चलाई और डकैतों को कौन सी गोली लगी, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले डकैतों में गैंगवार हुआ था, लेकिन पुलिस एक दिन बाद की घटना बता रही है. उन्होंने एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग की है.

नरोत्तम मिश्रा के सवाल खड़े किए जाने पर विंध्य इलाके के कद्दावर मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि इन सब आरोपों को लेकर गृहमंत्री ज्यादा अच्छे से बता पाएंगे, कि सच बात क्या है. लेकिन वहां पर अपहरण की घटना घटी थी, यूपी का नामी बदमाश था और यूपी की सीमा में घटना हुई थी. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए, हमारी पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई की है. इस तरह की घटनाओं पर राजनीति भी नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details