भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मध्यप्रदेश में एटीएम के लिए कैश परिवहन करने वाली निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए गाइडलाइन जारी करने की तैयारी की जा रही है. इस काम के लिए अब प्रशिक्षित जवानों को तैनात किया जाएगा. वाहनों में जीपीआरएस के जरिए निगरानी की जाएगी. इनको प्रशिक्षण का पात्रता प्रमाण पत्र लेना होगा. इसका प्रस्ताव तैयार हो रहा है और एक विशेष प्रकार की डिजाइन की हुई गाड़ी में ही रकम का परिवहन किया जाएगा. एनआईए की पीएफआई के खिलाफ मध्य प्रदेश व बिहार सहित कई जगहों पर कार्रवाई हुई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में एनआईए की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
कमलनाथ पर तंज कसा :सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है, इस पर कहा कि वह सब माननीय विधायक हैं. विदिशा एसपी से मैंने स्वयं बात करके उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही है. इसके अलावा सरकार से भी उन्हें सुरक्षा प्राप्त है. वह बिल्कुल बेफिक्र रहें. छिंदवाड़ा से परासिया में कमलनाथ नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर और ₹1500 नगद दिए जाएंगे, इस पर कहा कि इन्हें मौका मिला था तो कुछ किया नहीं. अब विपक्ष में है तो जोर-जोर से आवाज लगाने लगे हैं. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. इसलिए अब यह कुछ भी कह लें, इन पर कोई भरोसा नही करेगा.