मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ पर नरोत्तम मिश्रा का निशाना, बोले- 'ठगनाथ' MP में बनाना चाहते हैं ठगराज पार्ट-2 - कांग्रेस नारी सम्मान योजना

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बयान दिया. इस दौरान गृह मंत्री ने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर निशाना साधते हुए कमलनाथ को ठगनाथ कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 5:36 PM IST

नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज

भोपाल। छिंदवाड़ा के पलासिया से मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना की शुरुआत की. जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इन्होंने ठगा नहीं. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ठग राज पार्ट टू जो आज रिलीज करने वाले हैं, रघुनाथ जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि पहले आप ने किसान कर्ज माफी को लेकर किसानों को ठगा. व्यापारियों को कन्याओं को बेरोजगारों को आपने बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर ठगा. अब आप यह बहनों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहे हैं.

हिमाचल में शुरू नहीं हुई योजना:गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिमाचल में पहले नारी सम्मान योजना शुरू हुई तो आप लोगों को यह बताओ कि वहां कितने लोगों को इस योजना का लाभ मिला है. मैंने हिमाचल सरकार की वेबसाइट से आज यह जानकारी निकाली है. जिसमें आज की तारीख में यह लिखा हुआ है कि जल्द ही यह योजना शुरू होगी. वहां चुनाव हुए 6 महीने से अधिक का समय बीत चुका है. इनकी नेता प्रियंका गांधी ने इस योजना की घोषणा की थी कि सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. इनकी साइट में साफ लिखा है कि प्रथम बार में दो लाख 31 हजार महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा. उस समय कहा था कि इसके लिए कोई शर्त नहीं होगी, लेकिन अब देखिए इसमें शर्तों में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक मूल निवाशी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वितरण कई चीजे हैं.

नारी सम्मान योजना में शुरू होगी कई शर्तें:आज जो छिंदवाड़ा में योजना शुरू की जा रही है. यह ठगी शुरु करते हैं. नरोत्तम ने कमलनाथ को ठगनाथ कहते हुए कहा कि इस तरह किसान को बेरोजगारों को धोखा देते हैं. आज माताओं-बहनों को नारी सम्मान योजना के नाम से ठग विद्या प्रारंभ की जा रही है. हिमाचल की वेबसाइट मैंने इसलिए दिखाई, क्योंकि इसमें अब बहुत सारी शर्तें आ गई है. आयु 18 से 60 वर्ष तक के बीच की होनी चाहिए. आज जो योजना शुरू कर रहे हैं, उसमें अभी तो कुछ नहीं लेकिन कुछ दिनों बाद कई शर्तें शुरू हो जाएगी.

दृष्टि दोष का इलाज नहीं: इसके अलावा गृह मंत्री ने एमपी मुरैना शार्ट एनकाउंटर पर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोलीकांड के बाद फरार चल रहे आरोपियों का शार्ट एनकाउंटर किया गया है. जिसमें घटना के दोनों आरोपियों अजीत और भूपेंद्र को उसेद घाट पर गिरफ्तार किया गया है, दोनों को पैर में गोली लगी है और इलाज के लिए मुरैना जिला चिकित्सालय भेजा गया है. कांग्रेस द्वारा द केरल स्टोरी फिल्म का कांग्रेस द्वारा विरोध किए जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ कि एक एडल्ट मूवी को टैक्स फ्री किया गया है. इस पर कहा कि मैंने कल भी कहा था कि यह दृष्टि दोष है. दृष्टि का तो इलाज किया जा सकता है. दृष्टि दोष का इलाज संभव नहीं है.

  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. कांग्रेस की नारी सम्मान योजना में ‘नो कंडीशन’, कमलनाथ बोले- महंगाई की चल रही बुलेट ट्रेन
  2. मुरैना में 6 लोगों की हत्या के मुख्य आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली, 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार
  3. अब इनकी की बारी ! कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने की पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले से मुलाकात

आतंकवाद पर बरसती है ममता दीदी की ममता: ममता बनर्जी द्वारा बंगला में फिल्म को बैन करने पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से तुष्टिकरण की राजनीति है. ममता दीदी की मामता रोहिंग्याओं के ऊपर बरसती है और रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध लगा देती है. अब जनता की इस तुष्टिकरण की राजनीति से तंग आ चुकी है और जल्दी ही ममता दीदी को भी इसका असर दिखाई देगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details