भोपाल।मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में आयोजित भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक रहा. पीएम मोदी ने कहा है कि देश में मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी के साथ केवल वोट के लिए नहीं बल्कि व्यवहारिक रूप से साथ चलना है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन ऊर्जा से भरा था. सभी कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा लेकर आए हैं. मोदी जी ने जो भी बातें कहीं हैं, वह काफी प्रेरणादायक हैं. हमारे सभी कार्यकर्ताओं का प्रयास रहता है कि उनके दिए गए निर्देशों के अनुसार आचरण करें. उनका हर शब्द और हर वाक्य हमारे लिए शिरोधार्य है.
विकास यात्रा 5 फरवरी से :पीएम नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा है कि भारत में मुसलमानों को भी भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ना है और उनके खिलाफ किसी तरह की कोई अनर्गल बयानबाजी ना की जाए. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसमें गलत क्या है. वहीं, मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित मंत्रियों की बैठक के बारे में गृह मंत्री ने बताया कि 5 फरवरी से निकलने वाली विकास यात्रा को लेकर यह समीक्षा बैठक है. उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा एकतरफा जीत रही है. किसी तरह का कोई कॉम्पिटिशन नहीं है.