मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के सामने ईमानदारी भी शर्मिंदा है - केजरीवाल के सामने ईमानदारी भी शर्मिंदा है

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा दिए बयान पर कहा कि जिसके पूरे परिवार पर चूल से भ्रष्टाचार के केस चल रहे हों, वह दूसरों की तरफ उंगली उठा रहा है. इस परिवार को भ्रष्टाचार पर बात करने का अधिकार नहीं है. ये लोग खुद को ईमानदार कह रहे हैं, यह हास्यास्पद है. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके नाम पर ईमानदारी भी शर्मिंदा हो रही है.

Narottam Mishra PC
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के सामने ईमानदारी भी शर्मिंदा है

By

Published : Apr 26, 2023, 1:09 PM IST

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पोल अब खुल चुकी है. दिल्ली की जनता कोरोना के समय ऑक्सीजन के लिए परेशान हो रही थी, तब केजरीवाल अपने बंगले के पर्दों पर 88 लाख रुपए खर्च करने में व्यस्त थे. उन्हें यह भी चिंता नहीं थी कि मजदूर पलायन कर रहे हैं. केजरीवाल कितना झूठ बोलते हैं, कितने बड़े पलटूराम हैं. यह सब जानते हैं. यह तो इनका चरित्र है, जोकि पूरा देश देख रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात करके सरकार में आए थे. आज उनके उप मुख्यमंत्री जेल में हैं.

कमलनाथ पर फिर निशाना :कमलनाथ द्वारा विधानसभा चुनाव में पांच हाईटेक रथों से प्रचार करने की योजना पर निशाना साधते हुए नरोत्तम ने कहा कि रथ का क्या होगा, जब घोड़े ही अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हैं. कमलनाथ कह रहे हैं कि हमें किसानों की बद्दुआ लगेगी, यह वह व्यक्ति कह रहा है जिसे और उनके युवराज को यह भी पता नहीं होगा कि चने का पौधा होता है या फिर पेड़. दोनों ही सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और किसानों की बात कर रहे हैं. पिछले चुनाव के समय अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से किसानों की कर्ज माफी के बारे में झूठ बुलवा दिया. 10 दिन में किसान का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. किसी एक व्यक्ति का कर्जा माफ नहीं किया.

Also Read : ये खबरें भी पढ़ें...

सूडान में फंसे भारतीयों को निकालेंगे :सूडान में युद्ध मे फंसे भारतीयों पर गृह मंत्री ने कहा कि भोपाल के जयंत केवलानी ने खुद फोटो शेयर की है. यह दूसरा मौका है, जिस तरीके से रूस और यूक्रेन के युद्ध के समय भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया था. उस समय तिरंगा लगी हुई गाड़ियों के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था. सूडान के मामले पर भी प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं. इसके लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया जा रहा है. वहां पर भी फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details