भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पोल अब खुल चुकी है. दिल्ली की जनता कोरोना के समय ऑक्सीजन के लिए परेशान हो रही थी, तब केजरीवाल अपने बंगले के पर्दों पर 88 लाख रुपए खर्च करने में व्यस्त थे. उन्हें यह भी चिंता नहीं थी कि मजदूर पलायन कर रहे हैं. केजरीवाल कितना झूठ बोलते हैं, कितने बड़े पलटूराम हैं. यह सब जानते हैं. यह तो इनका चरित्र है, जोकि पूरा देश देख रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात करके सरकार में आए थे. आज उनके उप मुख्यमंत्री जेल में हैं.
कमलनाथ पर फिर निशाना :कमलनाथ द्वारा विधानसभा चुनाव में पांच हाईटेक रथों से प्रचार करने की योजना पर निशाना साधते हुए नरोत्तम ने कहा कि रथ का क्या होगा, जब घोड़े ही अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हैं. कमलनाथ कह रहे हैं कि हमें किसानों की बद्दुआ लगेगी, यह वह व्यक्ति कह रहा है जिसे और उनके युवराज को यह भी पता नहीं होगा कि चने का पौधा होता है या फिर पेड़. दोनों ही सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और किसानों की बात कर रहे हैं. पिछले चुनाव के समय अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से किसानों की कर्ज माफी के बारे में झूठ बुलवा दिया. 10 दिन में किसान का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. किसी एक व्यक्ति का कर्जा माफ नहीं किया.