भोपाल।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव तो नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को कमलनाथ के खिलाफ लाना चाहिए. क्योंकि किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ करने की घोषणा उनके द्वारा पूरी नहीं हुई. बेरोजगारों को ₹4000 बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, वह भी नहीं दिया गया. इसके अलावा बच्चियो के विवाह में 51 हजार देने की बात कही थी, वह भी नहीं दिया. इसके अलावा उनके कार्यकाल में 35 से अधिक विधायक छोड़कर चले गए और और बचे हुए विधायको ने राष्ट्रपति के चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर दी. ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव कमलनाथ के खिलाफ आना चाहिए.
कांग्रेस के हर सवाल का जवाब देंगे :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम सरकार चला रहे हैं. कांग्रेस के हर आरोप का जवाब हम फ्लोर (Answer every question of opposition) पर देंगे. बस उनसे यही निवेदन है कि चर्चा करें, होहल्ला ना करें. भागे नहीं फ्लोर से. पलायन नहीं करें. राहुल गांधी ने कहा है कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लगा रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि बिल्कुल ठीक बात है. उनका अनुभव यही रहा है. जब वह मध्यप्रदेश में आए तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच में उन्हें नफरत देखने को मिली. उसके बाद जब वह राजस्थान पहुंचे तो गहलोत और सचिन के बीच में नफरत का माहौल देखने को मिला. इसीलिए उन्होंने यह बात कही है.