मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC: इंदौर में लव जिहाद संबंधी पर्चे वितरित करने वालों की शिनाख्त CCTV फुटेज से करेंगे - गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा

इंदौर में लव जिहाद को लेकर पर्चे फेंके जाने पर गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इस मामले में 153 के तहत कार्रवाई कर दी गई है. पुलिस को निर्देश दिए हैं कि उस क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं. समाज में तनाव पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को करारा जवाब मिलेगा. जैसे ही सबूत मिलेंगे तो दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

Narottam Mishra PC
लव जिहाद संबंधी पर्चे, शिनाख्त CCTV फुटेज से करेंगे

By

Published : May 25, 2023, 1:31 PM IST

लव जिहाद संबंधी पर्चे, शिनाख्त CCTV फुटेज से करेंगे

भोपाल।बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है, इस मामले में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में उनके काफी अनुयायी हैं. जब भी कहीं उनकी कथा होती है तो लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. बिहार में हुई घटना के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए गृह मंत्रालय ने उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है. दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को गुंडा कहा है और मोदी पर भी सवाल उठाए हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को कभी पीएफआई तो गुंडा नजर नहीं आएगा और न ही सिमी में गुंडे नजर आएंगे. जाकिर नाइक उन्हें शांतिदूत लगता है.

दिग्विजय व कमलनाथ बुजुर्ग हो गए :कांग्रेस का कहना है कि हमारे पास भी डबल इंजन हैं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बुजुर्गवार नेता हैं दिग्विजय सिंह व कमलनाथ. कांग्रेस ने अगर उन्हें डबल इंजन कहा है तो उनको बता देना चाहता हूं कि अब कोयले के इंजन का जमाना खत्म हो गया है. कोयले का इंजन अब खड़े हो गए. अब सब तरफ इलेक्ट्रिक इंजन हैं. देखो, अब कैसे विकास का पूरे विश्व के अंदर परचम लहरा रहा है और पूरा विश्व हमारे मोदीजी का वंदन करता है. प्रदेश में मंत्रियों के बीच मतभेद की खबरें आ रही हैं, इस पर कहा कि जिन्होंने कहा था उन्होंने खुद ही खंडन कर दिया.अब वह सब बात खत्म हो गई है.

  1. 'द केरला स्टोरी' देखकर लव जिहाद की FIR,आरोपी गिरफ्तार, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी विरोधियों को नसीहत
  2. Narottam Mishra PC: MP में Congress को बर्बाद करने के लिए पहले से 2'DK' मौजूद,बाहर से लाने की क्या जरूरत
  3. धर्मांतरण कराने में आया जाकिर नाइक का नाम, बीजेपी ने लिया दिग्विजय को आड़े हाथ

कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार :कांग्रेस भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी और प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव में सामने आएं. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्थानीय मुद्दे लाएं, मतलब हैं नहीं और ला रहे हैं इसका मतलब कि बना रहे हैं. प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है कि जब कमलनाथ की सरकार थी तो पूरा वल्लभ भवन दलालों का अड्डा था और किस तरह से लॉ एंड ऑर्डर चलता था. ला और आर्डर ले जा. एक का ऑर्डर हुआ और दूसरा ले आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details