मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने उठाए सवाल - mp

पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है. विधानसभा सचिवालय द्वारा लोधी की सदस्यता खत्म करने के फैसले को पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ने जल्दबाजी में लिया गया निर्णय बताया है.

विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर नरोत्तम मिश्रा ने खड़े किए सवाल

By

Published : Nov 2, 2019, 10:33 PM IST

भोपाल। पवई विधानसभा में उपचुनाव की स्थिति बनती नजर आ रही है. बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता खत्म होने से प्रदेश सरकार मजबूत हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस इस फैसले को सही बता रही है, तो वहीं बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के फैसले पर सवाल उठा दिए हैं, उन्होंने कहा है कि दो साल के अधिक की सजा पर किसी भी जनप्रतिनिधि की सदस्यता खत्म करने का प्रावधान है, साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले को जल्दबाजी और राजनीतिक द्वेष की भावना से लिया गया फैसला करार दिया है. मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी प्रहलाद लोधी को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देगी.

विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर नरोत्तम मिश्रा ने खड़े किए सवाल

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष को किसी भी विधायक की सदस्यता को निरस्त करने का अधिकार नहीं है. वह केवल प्रस्ताव रख सकते हैं, निरस्त नहीं कर सकते. आगे उन्होंने चुनाव आयोग से भी कहा है कि वो जल्दबाजी में निर्णय न लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details