भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी का खतरा फिर बढ़ने लगा है, कई जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है, प्रदेश में कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं, जिसमें राजधानी भोपाल में कोरोना के 9 नए मरीज और इंदौर में 5 नए मरीज मिले हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 124 हो गई है, उधर कोरोना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा था, जिस पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है. गृह मंत्री ने कहा कि जिन्होंने इसको लेकर कुछ नहीं किया, वह सिर्फ ट्वीट (Narottam Mishra Kamal Nath Face To Face On Corona Pandemic New Omicron Variant) कर रहे हैं.
लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
मध्यप्रदेश में एक दिन पहले कोरोना के 16 नए मरीज मिले थे, एक दिन में कोरोना के डबल डिजिट में मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया था, कोरोना के नए वैरियंट (New Omicron Variant knocked in MP) को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आनन-फानन में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर इससे निपटने के इंतजाम करने के निर्देश दिए थे. उधर भोपाल में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं. अब जिला प्रशासन ने तय किया है कि कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेशन में नहीं रखा जाएगा, बल्कि मामला सामने आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया जाएगा.