भोपाल। घर में सुकून के पल बिताते हुए बच्चों के साथ मस्ती करते हुए, खाना बनाते हुए आमतौर पर राजनेताओं की ऐसी तस्वीरें बमुश्किल ही देखने को मिलती है. एक तरफ जहां कोरोना के कहर से पूरी दुनिया संकट में हैं. वहीं कोरोना ने कई लोगों की जिंदगी में पुराने दिनों को वापस ला दिया है. जहां आम नागरिक से लेकर राजनेता और अभिनेता कोई घर में काम करते नजर आ रहे हैं. तो कोई अपने बच्चों के साथ खाना बना रहा है, तो कोई पेंटर, सिंगर और कुक बनता नजर आ रहा है. ऐसा ही कुछ नाजारा पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर देखने को मिला. जहां वे लॉकडाउन के वक्त वे अपने पोत-पोती के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
लॉकडाउन की कुछ अच्छी तस्वीरें, घोड़ा बने नरोत्तम मिश्रा ने बच्चों को कराई सवारी - एमपी न्यूज
लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं. वहीं नरोत्तम मिश्रा भी घर में अपने पोते-पोती के साथ वक्त बिता रहे हैं.
नरोत्तम मिश्रा अपने घर में घोड़ा बनकर अपने पोते शिवदत्त और पोती आमयरा को घोड़े की सवारी करा रहे हैं. तो कभी बच्चों को पढ़ाई में मदद कर रहे हैं. इस तरह की तस्वीरें समाज और देश में एक अच्छा संदेश लेकर आ रही हैं. जो परिवार और समाज को जोड़ने का संदेश दे रहा है.
घर में सुकुन के पल बिताने के साथ ही नरोत्तम मिश्रा लोगों से लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपील कर रहे हैं कि वे कोरोनावायरस से लड़ने के लिए लोगों को घर में रहना बेहद जरूरी है. जो अपील प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा की गई है. उसका पालन करना प्रदेश की जनता का दायित्व बनता है. अगर सभी लोग अपने अपने घरों में रहेंगे तो इस बीमारी को हराया जा सकता है. उन्होंने एक बार फिर से आह्वान किया है कि सभी लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन का पालन करें और अपने घरों में रहे. सड़कों पर ना निकले.