मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना का रिकवरी रेट 76 प्रतिशत, भोपाल में घर-घर होगा सर्वेः नरोत्तम मिश्रा - एमपी में कोरोना का रिकवरी रेट 76 प्रतिशत

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब भोपाल में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करेगी. प्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट 76 प्रतिशत हो गया है.

bhopal news
नरोत्तम मिश्रा, गृहएवं स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Jun 23, 2020, 12:56 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि अब स्थिति अच्छी होती जा रही है. राजधानी भोपाल को मॉडल बनाया जाएगा और इसके तहत अगले सप्ताह से घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक ही दिन में सभी टीमें राजधानी के सभी वार्डों में पहुंचकर सर्वे करेंगी. मध्यप्रदेश में पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या ज्यादा है.

नरोत्तम मिश्रा, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बहुत अच्छा है. प्रदेश में मरीज 76 प्रतिशत रिकवरी रेट से ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है कल जहां 175 नए केस सामने आए थे तो वहीं 200 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव केस से स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है और प्रदेश में हर दिन 6 से 7 हज़ार टेस्टिंग की जा रही हैं.

कांग्रेस पर साधा निशाना

इसके अलावा लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों पर विपक्ष के हमले पर पलटवार करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की बात कही थी. दाम तो कम नहीं हुए लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ और गए. इसलिए विपक्ष को पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details