भोपाल। कोरोना संक्रमण पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि अब स्थिति अच्छी होती जा रही है. राजधानी भोपाल को मॉडल बनाया जाएगा और इसके तहत अगले सप्ताह से घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक ही दिन में सभी टीमें राजधानी के सभी वार्डों में पहुंचकर सर्वे करेंगी. मध्यप्रदेश में पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या ज्यादा है.
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बहुत अच्छा है. प्रदेश में मरीज 76 प्रतिशत रिकवरी रेट से ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है कल जहां 175 नए केस सामने आए थे तो वहीं 200 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव केस से स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है और प्रदेश में हर दिन 6 से 7 हज़ार टेस्टिंग की जा रही हैं.