भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्री इमरती देवी पर दिए बयान के बाद प्रदेश की सियासत ने अलग ही रंग ले लिया है. बीजेपी ने कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं इस बयान की चर्चा मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक हो रही है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर कमलनाथ माफी नहीं मांग रहे तो 3 नवंबर को जनता माफी दिलवा देगी.
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस दो धड़ों में बंट गई है, एक बुजुर्ग जिमसें कमलनाथ हैं, दूसरे प्रौढ़ लोग हैं, जिसमें राहुल गांधी हैं. कमलनाथ लंबे समय से राहुल गांधी को अनदेखा कर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ पर उम्र हावी हो रही है, शायद ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले कर्ज माफी का कहा लेकिन कर्ज माफ नहीं किया. दूसरा किस्सा जब लोकसभा में कमलनाथ सिर्फ नकुलनाथ को जिताने में लगे रहे, तीसरा कमलनाथ ने वचन पत्र से राहुल गांधी की तस्वीर ही हटा दी. अब चौथी बार कमनलाथ ने राहुल गांधी के बयान को नकारा. इसका मतलब साफ हो गया है कि, अब चार तारीख का कमलनाथ का चार्टर बुक है.
पढ़ें:केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व सीएम कमलनाथ पर दर्ज होगी FIR -HC