भोपाल।मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर संपन्न हुए चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी और संघ पर निशाना साधा था. वहीं दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि कल्पनाओं में विचरण करना उम्र जनित रोग है. मंत्री ने कहा कि मैं पहले दिन से बोल रहा हूं अब कांग्रेस कभी खड़ी नहीं हो पाएगी.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों से हारी है. उन्होंने कहा कि जब मैंने कहा था कि सरकार 5 साल नहीं चलेगी, तब कांग्रेस ने कहा था सातवां जन्म लेना पड़ेगा, अब उपचुनाव के नतीजे सबके सामने हैं और हमारे प्रत्याशी हजारों वोटों से जीते हैं. सबसे ज्यादा और सबसे कम मत पाने का रिकॉर्ड हमारे पास है.
बारीक पीस गई कांग्रेस
उपचुनाव में 9 सीटें कांग्रेस के खाते में आई है. जिसको लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के जिन लोगों ने जीत हासिल की है, वह भ्रम वश जीते हैं. कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस बिखर चुकी है. कांग्रेस में कभी मैनेजमेंट जैसा कुछ था ही नहीं. कमलनाथ बस अपने आपको मैनेजमेंट गुरु समझते रहे और उनके मैनेजमेंट में कांग्रेस खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि कमलनाथ कहते थे कि हमारी चक्की बारीक पीसती है, वाकई में कमलनाथ की चक्की में कांग्रेस बारीक पीस गई है.
जो मैदान में गए ही नहीं, वो करेंगे हार की समीक्षा
वहीं उपचुनाव में मिली हार के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ विधायकों की बैठक लेंगे. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनके पास अब समीक्षा करने के लिए कुछ बचा ही नहीं है. जो मैदान में ही नहीं गए,वो हार की समीक्षा क्या करेंगे.
प्रदेश की नहीं, बल्कि देश की जीत
चुनाव में मिली जीत के बाद मंत्री ने कहा कि बीजेपी के पास विकास का एजेंडा है, लेकिन चुनौती अनेक हैं, उनका सामना किया जाएगा. वहीं पीएम मोदी के बधाई वाले ट्वीट पर उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश को जीत मिली है. यह सिर्फ मध्यप्रदेश की जीत नहीं बल्कि पूरे देश की जीत है.
पढ़ें:बीजेपी-संघ अमरबेल के समान, जिस पेड़ पर लिपट जाती वह सूख जाता: दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह किया था ट्वीट
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, देर रात तक चली वोटों की गिनती के बाद एनडीए को बहुमत मिल चुका है. वहीं एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बिहार चुनाव के नतीजों के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर संघ पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर बिहार चुनाव के नतीजों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा है, कि संघ की विचार धारा को छोड़कर तेजस्वी को आशीर्वाद दीजिए इस अमरबेल रूपी भाजपा और संघ को बिहार में मत पनपाइये.
क्या रहा चुनावी नतीजा
मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को जबरदस्त पटखनी दी है. बीजेपी 19 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 सीटें ही आईं. सबसे रोचक मुकाबला भांडेर विधानसभा सीट पर रहा, जहां रीकाउंटिंग के बाद भी कांग्रेस उम्मीदवार की झोली में जीत नहीं आ सकी. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रक्षा सिरोनिया सबसे कम 51 वोटों से विजयी रहीं. वहीं सबसे बड़े अंतर से सांची विधानसभा सीटों से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. प्रभुराम चैधरी जीते. मुरैना विधानसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार आखिर तक मुकाबले में रहे, लेकिन इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की