भोपाल। किसानों के मुद्दे पर मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्माती हुई दिखाई दे रही है. मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर विधानसभा का घेराव करेगी. वहीं कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है.
कांग्रेस का प्रदर्शन ढोंग
विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठकर किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए नजर आएंगे. कांग्रेस के विधानसभा घेराव के फैसले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि जब सरकार थी, तब कांग्रेसी कभी खेत में नहीं गए कांग्रेस किसानों के नाम पर ढोंग करना बंद करें.
सोफे वाले ट्रैक्टर पर हुआ था पहला प्रदर्शन
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ट्रैक्टर पर प्रदर्शन की शुरुआत राहुल गांधी ने ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर की थी, अब यह पूर्णाहुति करने कमलनाथ आ रहे हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जिसे यह नहीं पता कि आलू जमीन में उगता है या बाहर. वे किसानों को लेकर झूठ बोलने वाले आंदोलन की बात कर रहे हैं.
टुकड़े-टुकड़े गैंग फैला रहा है भ्रम
किसानों के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा जो काला कानून कह रहे हैं, उनको मालूम नहीं है उसमें काला क्या है सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है. टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग किसानों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.
कश्मीर में गुपकार गैंग स्वीकार नहीं
जम्मू कश्मीर में कमल खिलने और बीजेपी की जीत पर गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देता हूं, परिणाम बता रहे हैं कि जनता को गुपकार स्वीकार नहीं है. आगे आगे देखिए क्या होता है. इसके साथ ही बंगाल में 4 मंत्रियों के कैबिनेट में शामिल ना होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर मंत्री ने कहा कि बंगाल में निर्ममता दीदी के राज में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. इसलिए हत्या हो रही है. तीन पत्ती की पार्टी है, चार मंत्री नहीं आए, धीरे-धीरे और कम होंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि विधानसभा चुनाव तक ममता की पार्टी में कोई नहीं बचेगा.