भोपाल।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षराहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के GDP का अर्थ गैस-डीजल-पेट्रोल (Gas-Diesel-Petrol) बताने के बाद गुरुवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए GDP का अर्थ गैस-डीजल-पेट्रोल नहीं G- गांधी (राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी), D- राजनैतिक गुरु दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) और P- पी चिदंबरम (P Chidambram) है, वो क्या जानें जीडीपी का अर्थ.
भाजपा काल में जीडीपी ग्रोथ अच्छी रहीः गृहमंत्री
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीते दिनों मंगलवार को सेंसेक्स का आंकड़ा पहली बार 57,500 था और जीडीपी की ग्रोथ रेट 20.1 थी. यह आंकड़ा कोरोना काल के बाद का है. जब भाजपा ने देश की 80 फीसद आबादी को घर बैठे अनाज दिया. यही नहीं जब सड़कों पर विकास का पहिया थम गया, तब सरकार ने लोगों को घर बैठे 100% सैलरी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में जीडीपी ग्रोथ सबसे अच्छी रही है.