भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन के कारण अपने विधानसभा क्षेत्र और दतिया जिले के अधिकारियों से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालातों का जायजा लिया. इसके साथ ही कलेक्टर रोहित सिंह और एसपी अमन सिंह राठौर से भी अलर्ट के संबंध में जानकारी ली. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया से लोगों की समस्याओं को जल्द निपटाने और उचित सहायता करने की बात कही.
लॉकडाउन में तकनीक बनी सहारा, नरोत्तम मिश्रा ने VC के जरिए अधिकारियों से की चर्चा - MLA Narottam Mishra
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन के कारण अपने विधानसभा क्षेत्र और दतिया जिले के अधिकारियों से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालातों का जायजा लिया.
नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों से की चर्चा
नरोत्तम मिश्रा लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निगरानी बनाए हुए है. वहीं कई समाजसेवियों और लोगों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए लॉकडाउन के समय एहतियात बरतने की अपील की है.